अकसर लोग कई सारी नदियों और सागरों के बारे में बात करते मिल जाते है पर क्या आप ऐसे सागर के बारे में जानते हैं जहाँ कोई डूबता नहीं है?जॉर्डन, इजराइल और फिलीस्तीन के बीच में मौजूद है यह मशहूर सागर जिसको मृत सागर भी कहते है।मृत सागर समुद्र के तल से लगभग 400 मीटर नीचे दुनिया का सबसे निचला बिंदु है और इसकी लम्बाई करीब 65 किलोमीटर और चौड़ाई 8 किलोमीटर है।
इसकी खासियत यह है कि इस सागर का पानी अपने खारेपन की वजह से ज्यादा भारी होता है और इस कारण इसका पानी ऊपर से नीचे की ओर बढ़ता है।परिणाम स्वरूप यह सागर अपने उच्च घनत्व के लिए जाना जाता है और यही वजह है कि इस सागर में किसी भी इंसान का डूबना असंभव है।बताते है कि यहाँ का पानी इंसानों के पीने लायक तो नहीं है, मगर दवा बनाने के इस्तेमाल में इसका पानी किसी अमृत से कम नहीं है।इन्हीं अद्भुत खूबियों के कारण हमेशा से ही सैलानियों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
सैलानी इसके अद्भुत नज़ारों को देखने और इसकी खासियत से रूबरू होने जाते हैं और गजब की बात तो यह है कि जो इंसान तैरना भी नहीं जानता वो भी इस सागर में आसानी से लेट कर पिकनिक मना सकता है।यह भी बताते है कि वर्ष 2007 में इसका नाम विश्व के सात अजूबों की लिस्ट के लिए चयनित किया गया था पर इसके पक्ष में ज्यादा वोटिंग नहीं हुई जिस कारण वह दुनिया के सात अजूबों में शामिल नहीं हो सका।