क्या आप जानते हैं छींक रोकना कितना खतरनाक होता हैं, नहीं तो..

Uncategorized

अगर आपको छींक आ रही है और आप इसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं तो ये आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। दरअसल, डॉक्टरों ने इस संबंध में चेताया है और इन डॉक्टरों में भारतीय मूल के डॉक्टर भी शामिल हैं।

दरअसल,इंग्लैंड के लेस्टर शहर में 34 वर्षीय एक व्यक्ति जब अपनी छींक रोकने का करतब का प्रयास कर रहा था जिससे उसके गले की कोशिकाएं फट गई थीं। डॉक्टरों ने जब जांच किया तो पता चला कि उस व्यक्ति गले के आसपास गर्दन पर सूजन थी। जिसका ब्रिटेन के लीसेस्टर विश्वविद्यालय अस्पताल के डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। डाक्टरों ने कहा, नाक और मुंह बंद करके छींक को रोकना खतरनाक करतब है और इससे बचा जाना चाहिए।

वहीं, साइंस जर्नल बीएमजे केस रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया है कि जब छींक रोकने की कोशिश करते हैं तो इससे आपके कान को नुक़सान पहुंच सकता है, यहां तक कि दिमाग की नसें फट भी सकती हैं। 34 वर्षीय पीड़ित ने बताया कि जब उसके साथ ऐसा हुआ तो उसे लगा कि जैसे उसके गर्दन में कुछ फट गया है। इसके तुरंत बाद उनके गर्दन में तेज दर्द महसूस हुआ, कुछ निगलने में परेशानी आने लगी और यहां तक की उसकी आवाज भी बंद सी हो गयी थी। डॉक्टर ने जब इलाज किया उसके बाद ही व्यक्ति को एक हफ्ते में आराम मिल सका।