भारत सरकार मृतकों की कम संख्या और बेहतर रिकवरी रेट को अपनी बड़ी कामयाबी बता रही है, लेकिन भारत में पब्लिक हेल्थ के क्षेत्र में काम करनेवाली एक संस्था का दावा है कि कोरोना के मामले में भारत में और बुरे दिन अभी आनेवाले हैं
सरकारी डेटा के अनुसार, भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के 9 लाख 36 हज़ार से ज़्यादा केस दर्ज किये जा चुके हैं. इनमें से 5 लाख 92 हज़ार से अधिक लोग संक्रमण के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. जबकि 3 लाख 19 हज़ार 840 मरीज़ों में अब भी संक्रमण के लक्षण हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि भारत में अब तक 24 हज़ार 309 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है.
बुधवार को अधिकारियों ने बताया कि भारत में कोविड-19 के मरीज़ों का रिकवरी रेट बढ़कर 63.20 प्रतिशत हो गया है.
केंद्र सरकार के मुताबिक़, भारत में इस महामारी से ठीक होने वालों और मरने वालों का अनुपात 96%:4% है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 29 हज़ार 429 नये मामले दर्ज किये गए हैं और कोविड-19 की वजह से 582 लोगों की मौत हुई है.