Third party image reference

पौधे खाने के जुर्म में Arrest की 15 बकरियां, 3-3 हजार रुपए जुर्माना भी लगा

Uncategorized

जानवरों का काम होता है यहां-वहां चर कर अपना पेट भरना, लेकिन अगर कोई इस काम के लिए उन पर जुर्माना लगा दे तो क्या होगा। तेलंगाना में ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।  तेलंगाना में 15 बकरियों को पौधे खाने के जुर्म में गिरफ्तार  किया गया है और हर बकरी पर 3000 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ये खबर पढ़कर और सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में अधिकारियों ने पौधे खा लेने के जुर्म में 15 बकरियों को बंदी बना लिया। हिरासत में ली गई बकरियों पर 3,000 रुपये के जुर्माने के साथ ही उन्हें थप्पड़ भी मारा गया।

जानकारी के अनुसार भद्रादि कोठागुडेम जिले के येल्लैंडू में पौधरोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधों को 15 बकरियों (Goats) ने खा लिया जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था। कर्मचारियों ने देखा कि कुछ बकरियां पौधों को नुकसान पहुंचा रही है। अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 बकरियों को पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया। सभी 15 बकरियों को अब नगर पालिका कार्यालय में रखा गया है। कर्मचारी उन्हें खाना खिला रहे हैं। बकरियों के मालिक को नोटिस जारी किया गया है, लेकिन कोई भी अब तक बकरियों को लेने नहीं आया है।