बीबीसी के एक पोल में पिछली सदी के महानायक का दर्जा पाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्मों का जादू नई सदी के दर्शकों पर भी सिर चढ़कर बोलता है। उनका छोटे परदे पर चलने वाला शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ भले इस बार अपना उतना असर न छोड़ पा रहा हो, लेकिन उनकी पुरानी फिल्मों की चर्चा अब भी जारी है। अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ की रीमेक की कोशिशों के सिरे न चढ़ने के बाद अब उनकी एक और फिल्म ‘नमक हलाल’ के रीमेक का आयोडीन हवा में है।
जानकारी के मुताबिक तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक ‘कबीर सिंह’ बनाने वाले निर्माता मुराद खेतानी ने इस रीमेक को बनाने की तैयारी की है। वर्ष 1982 में रिलीज हुई ‘नमक हलाल’ को लेकर मुराद बताते हैं कि उन्होंने इस फिल्म के अधिकार खरीद लिए हैं और अब वह इसका रीमेक बनाने पर काम कर रहे हैं। फिल्म में लीड रोल के लिए वरुण धवन के नाम की चर्चा हो रही है, लेकिन वरुण ने खुद ऐसी कोई फिल्म साइन करने से इंकार कर दिया है।
उधर, मुराद के मुताबिक उन्होंने इस फिल्म की नई पटकथा पर काफी समय पहले काम शुरू कर दिया था। वह इसकी पटकथा पर काम तो कर ही रहे हैं, साथ ही फिल्म के लिए निर्देशक और इसके कलाकारों पर भी उनकी जद्दोजहद जारी है। मुराद ने फिल्म के लिए अब तक किसी नए नाम की घोषणा नहीं की है। फिल्म के लिए कलाकारों और निर्देशक की खोज जारी है। ‘नमक हलाल’ में मुख्य किरदार निभाने वालों में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, परवीन बाबी और स्मिता पाटिल जैसे कलाकार शामिल रहे हैं।
मुराद मानते हैं कि फिल्म ‘नमक हलाल’ की रीमेक के लिए ओरिजनल जैसे दमदार कलाकार आज के समय में मिलना थोड़ा मुश्किल है, फिर भी वह कोशिश करेंगे। लेकिन कास्टिंग का काम उन्होंने अब तक शुरू भी नहीं किया। मुराद का मानना है कि वह अपनी इस फिल्म की पटकथा इस साल के अंत तक या फिर नए साल की शुरुआत में ही पूरी कर लेंगे। आगे की प्रक्रिया उसके बाद ही शुरू होगी। वर्ष 1982 में रिलीज हुई फिल्म ‘नमक हलाल’ का निर्देशन प्रकाश मेहरा ने किया है। इस फिल्म के गीत ‘पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी’, ‘आज रपट जाए तो हमें न उठाइयो’ आज भी बहुत सुने जाते हैं।
फिल्म ‘नमक हलाल’ में अमिताभ बच्चन ने एक हरियाणवी युवा अर्जुन सिंह का रोल किया है, जो अपने गांव से मुंबई आ जाता है एक बड़े फाइव स्टार होटल में नौकरी करने के लिए। उसकी गंवई हरकतों से शहरी जनता के लिए हास्य पैदा होता है। इस कॉमेडी के बीच में एक सस्पेंस थ्रिलर भी चलता रहता है। अमिताभ बच्चन, शशि कपूर यहां नौकर और मालिक की भूमिका में हैं। वहीदा रहमान ने फिल्म में मां का शानदार किरदार निभाया है। ओम प्रकाश और परवीन बाबी के अलावा इस फिल्म में स्मिता पाटिल ने खूह वाहवाही लूटी थी।