इमरान खान के पाकिस्तान की पोल खोलने वाले पाक सासंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज़।

Uncategorized

पाकिस्तानी सांसद अयाज़ सादिक का वो वीडयो जिसमे वो बड़े ही हास्यास्पद तरीके से पूरी पाकिस्तानी फ़ौज , सेनापति बाजवा और इमरान खान तक को जलील करते हुए उनकी नक़ल करते हुए पूरी दुनिया की मीडिया और सोशल मीडिया में पाकिस्तान का पूरा जुलूस निकाल दिया था।

अब खबर ये आ रही है कि मियाँ सादिक को , उनकी इस पोल खोल एक्सप्लोसिव खबर पूरी दुनिया को ऐसे कॉमेडी एपिसोड से देने के लिये उनके विरूद्ध इस्लामाबाद में मुकदमा दर्ज़ करवा दिया गया है ।देर सवेर उनको जेल भी हो जाएगी -हिंसा हल्ला।

ये तो होना ही था जो देश भारत के साथ क्रिकेट मैच हार जाने पर अपने खेल को नहीं सुधारता बल्कि टीवी ही फोड़ देता हो ,मदरसे में पढ़ने वाले पायलट हवाई जहाज तो क्या पूरा देश उड़ाने की क्षमता रखते हों वहां इससे अलग और क्या उम्मीद की जा सकती है भला।