मूक पशु न सिर्फ व्यक्ति के अच्छे मित्र होते हैं, बल्कि समय आने पर उनकी रक्षा भी करते हैं। गाज़ियाबाद के रहने वाले राम अवतार यादव के विचार भी कुछ ऐसे ही हैं। उनका मानना है कि दो पैर वाले इंसान धोखा दे सकते हैं, लेकिन 4 पैरों वाले पशु बहुत ज्यादा वफादार होते हैं। उनसे सिर्फ खुशियां ही मिलती हैं।
राम अवतार कुत्ते एवं अन्य जानवरों को पालने का शौक रखते हैं। वे उनके खाने-पीने से लेकर दवाई, वैक्सीन लगवाना आदि का पूरा ध्यान रखते हैं। वे कुत्तों को काफी करीब से जानते हैं। उनकी दवाइयां, नस्ल, व्यवहार का आदि का उन्हें पूरा ज्ञान है।
वह हमेशा कुत्तों को अडॉप्ट करने की सलाह देते हैं। वे स्ट्रीट डॉग्स का भी पूरा ध्यान रखते हैं। सर्दियों में कम्बल, बोरी और खाने का पूरा इंतजाम करते हैं। जब कुत्तों की तबीयत खराब हो जाती है तो वे खुद उनका इलाज़ अस्पताल में करवाते हैं।