कोरोना : देश में 2 दिन में करीब एक लाख मरीज बढ़े, अब तक 13.37 लाख केस

Uncategorized

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब तक 13 लाख 37 हजार 22 हो चुकी है। शुक्रवार को देश में रिकॉर्ड 48 हजार 895 मरीज मिले। यह अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। देश में सिर्फ दो दिन में 97338 मरीज मिले। शुक्रवार को 48 हजार 443 केस सामने आए थे। वहीं, पिछले 24 घंटे में 761 लोगों की मौत हो गई।को-वैक्सीन का दिल्ली के एम्स में ट्रायल शुरू हो गया है। पहले दिन शुक्रवार को 30 साल के एक शख्स को वैक्सीन लगाई गई। अच्छी बात यह रही कि वैक्सीनेशन के बाद शख्स को किसी भी प्रकार का रिएक्शन नहीं हुआ। एम्स ने बताया कि अब धीरे-धीरे ट्रायल में वॉलंटियर्स की संख्या बढ़ाई जाएगी।

इस वायरस से मरने वालों की संख्या 30,000 ज्यादा हो गई है। इसके साथ ही भारत ( India ) ने कोरोना से मौत के मामले में फ्रांस ( France ) को भी पीछे छोड़ दुनिया में छठे स्थान पर पहुंच गया है। अब मौत के मामले में भारत से अमरीका, ब्राजिल, ब्रिटेन, मेक्स‍िको और इटली ( America, Brazil, Britain, Mexico and Italy) ही आगे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले 21 दिनों के दौरान भारत में कोरोना के मरीज ( Coronavirus Patients ) दोगुने हो गए हैं। बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2 जुलाई को 6 लाख थी जो 24 जुलाई को 13 लाख से ज्यादा हो गई है।