5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमिपूजन होगा, राममंदिर निर्माण शुरू होनें से देश में ख़ुशी की लहर है तो वहीं रामद्रोहियों के पेट में मरोड़ शुरू हो चुकी है, ऐसे राम विरोधियों पर रणजीत सावरकर ने तंज कसते हुए कहा है कि जैसे-जैसे भूमिपूजन का दिन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे लिब्रांडू नेता और उनके चेले चपाटो की छटपटाहट बढती जा रही है।महान क्रन्तिकारी वीर सावरकर के पोते रणजीत सावरकर ने अपनें ट्वीट में लिखा, श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे स्युडो सेक्युलर-लिब्रांडू नेता और उनके चेले-चपाटो की छटपटाहट बढती जा रही है। सावरकर ने आगे लिखा, यह बाबर की औलादे सुधरेगी कभी?
आपको बता दें कि अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर भूमिपूजन का कार्यक्रम होगा और इसका लाइव प्रसारण दूरदर्शन करेगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की 200 मानी-जानी हस्तियां शामिल होंगीं, पीएम मोदी राम मंदिर की पहली ईंट रखेंगें।कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इण्डिया ( सीपीआई ) ने राममंदिर भूमिपूजन के लाइव प्रसारण का विरोध किया है, सीपीआई सांसद बिनय विश्वम ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा है कि दूरदर्शन भूमिपूजन का लाइव टेलीकास्ट कैसे कर सकता है, ये सरासर सेकुलरिज्म के खिलाफ है। लाइव प्रसारण नहीं होना चाहिए।