गोलगप्पे वाले को गोलगप्पे खाते-खाते दिल दे बैठी किशोरी

Uncategorized

उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां गोलगप्‍पा खाते-खाते बेचने वाले से ही इश्‍क हुआ और आंखें चार कर बैठी छात्रा गाोलगप्‍पा बेचने वाले के साथ ही फरार हो गई. गोलगप्पे खाते-खाते गोलगप्पे वाले को दिल देने का मामला मिर्जापुर के कछवा थाने के आदर्श नगर पंचायत से सामने आया है. किशोरी को गोलगप्पे वाले से प्यार क्या हुआ वो लोक लाज की परवाह किए बिना उसके साथ फरार हो गई.

दरअसल, किशोरी चाट खाने गोलगप्पे वाले के पास जाती थी. उसे गोलगप्पे खूब पसंद आए. इसी दौरान किशोरी को गोलगप्पे का स्वाद इस कदर भा गया कि वो अपना दिल गोलगप्पे वाले को दे बैठी. प्यार होने के बाद गोलगप्पे वाले ने भी गोलगप्पा बेचना बंद कर दिया और नाबालिग किशोरी को साथ लेकर फरार हो गया.

गोलगप्पे वाला झांसी का रहने वाला था और वो किशरी को लेकर झांसी ही आया. लड़के के होश उस वक्त उड़ गए जब जब घर पहुंचने पर उसने देखा कि पुलिस उसके घर पर पहले से ही उसका इंतजार कर रही है. पुलिस ने लड़की को तो उसके घर वापस भेज दिया लेकिन किसी भी तरह का तहरीर न मिलने की वजह से गोलगप्पे वाले के खिलाफ भी कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. ये घटना से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.