आजकल क्यों चर्चा में है कूलिंग देने वाला पीपीई किट

Uncategorized

उमस भरे माहौल में पीपीई किट पहनकर काम करना घुटन भरा साबित होता है जिसे देखते हुए मध्यप्रदेश में पढ़ने वाले इंजीनियरिंग के छात्र ने सस्ता और कारगर उपाय निकाला है और दावा यह भी है कि इसके जरिये किट के अंदर का वातावरण 5-6 घंटे ठंडा रखा जा सकता है जिससे हमारे लिए जी जान से जुटे स्वास्थ्यकर्मियों को थोड़ी राहत दी जा सके।अच्छी बात यह है कि इसका पेटेंट मिल चुका है और सरकार भी इसकी तरफ ध्यान दे रही है।

इस उपकरण में यरोडायनेमिक्स का उपयोग किया गया है जो तकनीक राकेट के इंजन को ठंडा करने में इस्तेमाल होती है और उसी पर आधारित छोटे आकार में इसको बनाया गया है।फिलहाल आने वाले समय में इसको और छोटा किया जा सकता है जिससे यह और भी बेहतर होगा और आसानी से उपयोग में लिया जा सकेगा।

आपको बता दें कि एक बार चार्ज करने पर यह 5-6 घंटे चलेगी और इसको बनाने में कुल खर्च 3500 रूपये आए है जिसको निकट भविष्य में कम भी किया जा सकेगा।इसमें एक 20 रुपये कीमत वाली फिल्टर फ्लापी भी लगी है जिससे कोई वायरस या छोटा जीव आर पार ना जाए पर इस फिल्टर को हर 8 घंटे में बदलना जरूरी होगा।