अगर आपको भी है यह समस्या तो हो सकती है किडनी डैमेज

Uncategorized

किडनी हमारे शरीर का जरूरी अंग है। किडनी खून में मौजूद विषैले पदार्थों को खत्म करने का काम करती है। शरीर में 2 किडनी होती है लेकिन अच्छी सेहत वाला इंसान एक किडनी से भी जिन्दा रहता है। किडनी के ख़राब होने आपको कई तरह की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है। आज हम आपको बताएंगे किडनी ख़राब होने के शुरुआती लक्षण क्या होते हैं।

गलत खान पान के कारण अक्सर पेट दर्द की प्रॉब्लम हो जाती है लेकिन अगर आपको लगातार पेट के दाएं या बाएं दर्द होता है तो ये किडनी डैमेज का लक्षण है। अगर आपके पेशाब में ब्लड आता है तो ये किडनी डैमेज के लक्षण हैं। ऐसी में तुरंत डॉक्टर क्र पास जाएं।

बिना चोट के अगर आपके हाथों पैरों में सूजन की प्रॉब्लम होती है तो ये किडनी डैमेज के लक्षण हैं। किडनी के डैमेज होने पर शरीर में हानिकारक पदार्थ जमा होने लगते हैं जिससे हाथ और पैर सूज जाते हैं।