आज बात करते है उनके बारे में जो सिर्फ दूसरो की बात करते है वो भी तब जब उन्हें वो बात करने में अपना फैयदा हो ऐसे ही कुछ तथा कथित न्यूज चैनल हमारे देश में भी चलते रहते है। जिनके शो में ना बातो की मर्यादा होती है ना किसे के लिए इज्जत सिर्फ कोई एक ऐसा टॉपिक उठाना होता है जिससे लोग आपस में लड़े और उसे देख कर कोई भी अपना राय नहीं बना सकता और इस तरह के डिबेट में जीतता भी वही है जो सबसे जादा चिल्लाता है दूसरो की बेज्जती करता है और चिल्ला चिल्ला के जूठ बोलता है।
इस तरह के डिबेट शो में कभी भी कोई नतीजे नहीं निकलते उसको बिग बॉस के घर जैसा बना दिया जाता है जो मन में आए कहते रहो और यही लड़ाई झगड़ा लोग देखते रहते है। यह सच है जो आप देखते है जो सुनते है वैसे ही आप बन जाते है।कितनी बार आपने देखा कि कोई डिबेट बेरोजगारी, एजुकेशन, मेडिकल आदि पे हुआ हो ऐसा क्यों नई होता क्युकी इन सब बातो पे डिबेट या न्यूज दिखाने के लिए आपको बहुत अच्छी तैयारी और ग्राउंड लेवल पर काम करना होता है।
वहीं हिन्दू मुस्लिम इंडिया चाइना राफेल S400 इनके लिए सिर्फ जोर से चिल्लाने आना चाहिए। गलती जीतनी उनकी है उतनी ही आपकी भी है आप वो देख रहे इससे सिर्फ आपका नुकसान हो रहा उनकी टीआरपी बढ़ रही और उससे बेशुमार पैसा। आपके हाथ में क्या आया सिर्फ दूसरे से नफ़रत गुस्सा और आप कभी किसी मुददे को ना देख पाते ना उससे समझ पाते आपको सिर्फ एक मानव बम बना के छोड़ दिया जाता है। और आप अधूरे और गलत जानकारी के अभाव में एक दूसरे से लड़ते रहते है।