एक्टिंग नहीं आतीं फिर भी प्रसिद्ध हैं बॉलीवुड की यह एक्ट्रेसेस।

Uncategorized

अनन्या पांडे – स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर करण जोहर के फिल्म से डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे को स्ट्रगलर ऑफ द का अवार्ड मिलना चाहिए। ये एक्सप्रेशन लेस है और आलिया भट्ट को कॉपी करने के चक्कर में रहती है।

सोनम कपूर – टैलेंटेड अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ इसलिए हैं क्योंकि उनके पापा अनिल कपूर है। अपने आपको फैशन इस्टा बोलने वाली सोनम कपूर का फैशन सेंस और फिल्म इंडियन को कभी समझ नहीं आया।

कैटरीना कैफ – एक्सप्रेशन लेस, कैटरीना कैफ बॉलीवुड में सिर्फ अपने डांस के दम पर टिकी हुई है क्योंकि अच्छा नाचने वाले को बॉलीवुड में काम मिल जाता है।

जैकलीन फर्नांडिस – अपनी फिल्मों में उन्होंने हंसने के अलावा और कुछ भी नहीं किया और यह भी थोड़ा बहुत अच्छा नाच लेती है।उनकी हाल में ही आई नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सीरियल किलर को देखकर आप के सिर में दर्द होने लगेगा।

सोनाक्षी सिन्हा – सुपर इंटेलिजेंट सोनाक्षी सिन्हा ।

श्रद्धा कपूर – शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर की कोई भी फिल्म आप देख लो सब में एक ही तरह की एक्टिंग मिलेगी। एक ही तरह की एक्टिंग देखकर अब ऑडियंस बोर हो गई है।

परिणीति चोपड़ा – यह सिर्फ प्रियंका चोपड़ा की बहन है, उसके आगे कुछ भी नहीं।

जन्हवी कपूर– प्लास्टिक सर्जरी की क्वीन जितना टाइम अपने जिम में बिताती है उतना अगर एक्टिंग क्लासेस में बीता लिया होता तो आज वह अच्छी एक्टर होती ।

उर्वशी रौतेला– फेक आईआईटियन उर्वशी रौतेला तो पता नहीं क्यों बॉलीवुड में है । और इन्हें शायद पता नहीं है कि जेईई का एग्जाम देने से कोई आईआईटी एन नहीं हो जाता।

डेजी शाह – रेस 3 का वर्ल्ड फेमस डायलॉग आर बिजनेस इस आर बिजनेस नन ऑफ़ योर बिजनेस, डेज़ी शाह के लिए ही लिखा गया था। क्योंकि डेजी शाह की एक्टिंग भी वैसी ही है, माय एक्टिंग इज माय एक्टिंग, नन ऑफ़ योर एक्टिंग।

अथिया शेट्टी – यह सुनील शेट्टी की बेटी हैं, शायद आपने नाम नहीं सुना होगा। लेकिन इनके पास भी तीन फिल्में हैं जो शायद तीन ही रह जाएगी। क्योंकि वह एक्टिंग को देखने के बाद कोई डायरेक्टर अगला चांस नहीं लेगा।