‘रामचरितमानस’ का ज़िक्र करते हुए बोले प्रधानमंत्री लॉकडाउन खत्म हुआ है वायरस नहीं।

Politics

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लॉकडॉन बेशक चला गया है,मगर कोरोना नहीं गया है। मोदी ने कहा कि दुनिया के साधन संपन्न देशों की तुलना में भारत अपने नागरिकों का जीवन बचाने में सफल रहा है। मोदी ने कहा कि जबतक दवाई नहीं तबतक ढिलाई नहीं, सतर्कता से ही जीवन में खुशियां बरसेंगी।

त्योहारों के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने कहा कि बेशक त्यौहार आ रहे हैं मगर हमें सतर्क रहना है। मोदी ने कहा कि यूरोप में मामले कम हो रहे थे मगर ढिलाई के चलते बढ़ गए हैं। मोदी ने चेताया कि असावधानी से परिवार का जीवन संकट में पड़ सकता है, देश के नागरिकों के लिए वैक्सीन बन रही है और इसके लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तबतक लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना है। मोदी ने कहा कि कई वैक्सीन एडवांस स्टेज में है और जनता में वितरण के लिए सरकार तैयार कर रही है।

रामचरितमानस का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि आग, शत्रु, गलती, बीमारी को छोटा नहीं समझना चाहिए, जबतक इनका पूरा इलाज नहीं हो जाए तबतक इन्हें हल्के में मत लीजिए। त्यौहार का समय सतर्कता का समय है, थोड़ी सी लापरवाही हमारी गति को कम कर सकती है। 2 गज की दूरी, साबुन से हाथ धुलना, मास्क लगाने का ध्यान रखिए। मोदी ने दोहराया कि ये त्यौहार आपके जीवन में ख़ुशी लाएं इसलिए सतर्क रहिए।