दिल्ली में भयावह रफ्तार से क्‍यों बढ़ने लगे कोरोना केस,केजरीवाल सरकार की नीयत पर उठे सवाल

Uncategorized

दिल्ली  में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. इसे देखते हुए केजरीवाल सरकार  हरकत में आ गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हालात से निपटने के लिए वर्तमान में प्रतिदिन किए जा रहे 20 हजार टेस्ट को बढ़ाकर 40 हजार टेस्ट करवाने के आदेश दिए हैं। बुधवार को दिल्ली में 1693 पॉजिटिव केस सामने आए बीते 45 दिन बाद सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

पिछले दो दिन से दिल्ली में 1500 से ज्यादा केस सामने आ रहे 11 जुलाई को 1781 मामले सामने आए थे। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि पिछले कई दिन से लगभग 1200-1300 पॉजिटिव केस आ रहे थे लेकिन पिछले दो दिन से रोजाना 1500 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जिससे निपटने के लिए आज (बुधवार) बैठक की गई इस मीटिंग में टेस्टिंग दोगुनी करने के आदेश दिए गए हैं।

केजरीवाल ने कहा कि 14 जुलाई के बाद होम आइसोलेशन में कोई मौत नहीं हुई है मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में कुछ और एलान भी किए. उन्होंने कहा कि ठीक होने के बाद भी कई मरीजों को सांस की तकलीफ दूर नहीं हो रही है ऐसे कई लोगों की मौत भी हुई है। हमारे भी स्वास्थ्य मंत्री को ठीक होने में कई दिन लग गए. ऐसे लोगों को ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन कांस्टेंटर का इंतजाम उनके घर पर ही करेंगे साथ ही सीएम केजरीवाल ने मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हर हाल में नियमों का पालन करें. इसका उल्लंघन करने पर फाइन हो तो बुरा मत मानना।वहीं बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस को लेकर केजरीवाल सरकार की इससे लड़ने की नीयत पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक लगाम लगी थी. मगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना मामलों को लेकर दुनिया पर उंगली उठाने लगे. अब दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, जो अच्छा नहीं है।