दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दूसरे सीरोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि दिल्ली में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक सीरो सर्वे सैम्पल लिए गए थे. इस बार 29.1% लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गई हैं. सर्वे के लिये 15,000 लोगों के सैम्पल दिल्ली के सभी 11 ज़िलों के अलग-अलग इलाकों से लिये गए थे. संत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली की आबादी लगभग 2 करोड़ है, और 15 हजार सैम्पल लिए गए थे यानी करीब 60 लाख लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी बन गई हैं. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी तक हम हर्ड इम्युनिटी की तरफ नहीं बढ़े हैं, 70% लोग ऐसे हैं जिनमें एंटीबॉडी नहीं बने हैं.
आज जारी की गई सीरो सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक 28.3% पुरुषों और 32.2% महिलाओं में एंटीबॉडी पाई गयी हैं. उम्र के हिसाब से 18 साल से कम उम्र के 34.7% लोगों में एंटीबॉडी पाई गयी हैं. 18 से 49 आयु वर्ग के 28.5% लोगों में और 50 साल या उससे अधिक आयु वर्ग के 31.2% लोगों में एंटीबॉडी पाई गई हैं. सर्वे के लिये आयु वर्ग के हिसाब से सैम्पल साइज़ को तीन वर्गों में बांटा गया था. 5 साल से 17 साल कुल सैम्पल साइज़ का 25%, 18 साल से 49 साल 50% और 50 साल या उससे अधिक 25%.
दिल्ली में सीरोलॉजिकल सर्वे के अगले दो चरण सितंबर और अक्टूबर महीने में कराये जायेंगे. इस सर्वे के तहत रैंडम ब्लड सैम्पल लिये जाते हैं. और ये टेस्ट किया जाता है कि कितने लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी बन गए हैं. जिन लोगों में एंटीबॉडीज पाये जाते हैं उसका मतलब है कि वो कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं.