‘गोरी मैम’ सौम्या टंडन ने छोड़ा ‘भाबीजी घर पर हैं’, बताई ये बड़ी वजह

Entertainment

‘भाबीजी घर पर हैं’ की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। फैंस अंगूरी भाबी के अलावा शो में सौम्या टंडन द्वारा निभाये जाने वाले रोल ‘अनीता भाभी’ को भी काफी पसंद करते हैं। मगर अब खबर आ रही है कि सौम्या टंडन ने शो को छोड़ने का फैसला कर लिया है। सौम्या ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद इस बात का खुलासा किया।

सौम्या टंडन ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अब ‘भाबीजी घर पर हैं’ के कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाएंगी जो कि 21 अगस्त को ही खत्म हो रहा है। यानी शुक्रवार को उनकी शूटिंग का अंतिम दिन होगा। सौम्या टंडन के इस फैसले से उनके करोड़ों फैंस को बड़ा झटका लगा है। हालांकि, सौम्या के शो छोड़ने की खबरें पहले भी आती रही हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने अब इसे कंफर्म कर दिया है।

सौम्या टंडन के करियर का सबसे सफल शो रहा है ‘भाबीजी घर पर हैं’

अपने करियर के सबसे सफल शो को छोड़कर सौम्या कुछ नया करने की सोच रही हैं। सौम्या ने कहा, ‘वैसे ऐसे समय में एक स्थाई नौकरी और लोकप्रिय शो को छोड़ने का फैसला थोड़ा अटपटा सा लगता है। लेकिन, मुझे लगता है कि सिर्फ नियमित रूप से कमाई करना ही अब ज्यादा उत्साह पैदा नहीं करता है। मुझे अब कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम करना है जो एक कलाकार के तौर पर मुझमें कुछ वृद्धि करें।’

फीस में कटौती भी बताई जा रही है शो छोड़ने की एक वजह

जानकारी के अनुसार, मेकर्स ने सौम्या सहित अन्य कलाकारों की फीस में कटौती कर दी थी, जिससे एक्ट्रेस खुश नहीं। इसी कारण वह शो छोड़ रही हैं। हालांकि, ‘टेली चक्कर’ की एक अन्य रिपोर्ट की मानें तो पिछले साल ही सौम्या टंडन मां बनी हैं और कोरोना वायरस के कारण वो अपने बेबी की सेहत को ध्यान में रखते शूट पर लौटने से कतरा रही हैं।