कितना भी नीचे गिरना पड़े हाथ में तिरंगा नहीं उठाऊँगी : मेहबूबा मुफ्ती

Politics

जब ताऊ अब्दुल्ला , चीन चीन अब्बू अब्बू का मचाने लगे हल्ला तो फिर महबूबा ही क्यों पीछे रहे। वैसे भी कुछ न कुछ अंट शंट बोल कर जब राहुल गांधी तक अपनी दुकान चला रहे हैं तो फिर महबूबा क्यों मरहूम रहें बेचारी। तो महबूबा मुफ्त की ने फ़रमाया है कि चाहे कुछ भी जो जाए तिरंगा अपने हाथों में नहीं उठाऊंगी मगर काकी ये तिरंगा आपको उठाने के लिए कहा किसने है ?? आप तो सेना फ़ौज पुलिस को मारने और मरवाने के लिए पत्थर ढेले ही उठाओ , यही सूट करता है आपको।

अब्दुल्ला चिचा को लोगबाग चीन द्वारा मस्जिद तोड़ कर बनाए गए पाखाने में जाकर रहने की हिदायत दे चुके हैं , अब आप अपना देख लो काकी। तिरंगा नहीं उठाओगे ,मगर बुरहान वानी का जनाज़ा अपने कन्धों पर लेकर नंगा नाच करोगे।

तो सुनिए मुफ्त की मेहबूबा जी , आप तिरंगा उठाइये ,न उठाइये , आप ये सब कहते करते खुद इतना नीचे गिर चुकी हैं कि सबसे पहले आपको खुद को उठाना चाहिए , द्वेष , घृणा और आतंक का बुर्का उतार कर पहले खुद को इंसान बनाना चाहिए क्यूंकि उसके बिना आपको राष्ट्र , देश , राष्ट्रीयता , तिरंगा ,वन्दे मातरम् ये सब तो आपके लिए आउट ऑफ़ सिलेबस है ख़वातीन।