जी हां, सुनने में जरा अजीब जरूर है परंतु सत्य है । एक बकरी का बच्चा को स्कूटी पर चढ़ने का ऐसा चस्का लगा है कि वो स्कूटी से दूर होना ही नहीं चाहती है । इस स्कूटी की मालकिन ने बताया कि यह बकरी जब छोटी थी तो प्रायः मेरे निकलने के समय मेरे आगे पीछे करने लगती थी तो मैं इसे एक दिन आगे में बैठा कर कुछ दूर घुमा दी । फिर क्या था इसे स्कूटी चढ़ने की आदत लग गई । यह बकरी स्कूटी के सीट पर पीछे आसानी से बैठ जाती है व साथ मे घूम लेती है। और जब स्कूटी घर के पास लगी होती है तो यह स्कूटी के सीट पर बैठ कर मेरे आने का इंतजार करती है कि कब स्कूटी की मालकिन बाहर निकले और इसे घूमने का मौका मिल जाए ।