मिथिलांचल को मौका विदेशी विचारधारा को प्रदेश से निकाल फेंकने की।

Politics

बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र मधुबनी के बेनीपट्टी विधान सभा से अब तक के विधायकों की सूची देख लें 10 बार कांग्रेस और बाम पंथी दलों ने ब्राह्मण विधायक दिए हैं। करीब 45 वर्षों तक इन्होंने राज किया है।गौर करने वाली बात है कांग्रेस और बाम पंथी दलों ने भी आज तक दलित या मुस्लिम विधायक नहीं दिया।

बस वोट बैंक की राजनीति करनी है इनको। बीजेपी के मात्र 5 वर्ष विधायक रहे हैं पिछले 65 वर्षों में पर कांग्रेस कहती है बीजेपी ने बेनीपट्टी क्षेत्र में विकास नहीं किया। कई लोग कहते हैं बीजेपी ब्राह्मणों की पार्टी है। उस हिसाब से सीपीएआई और कांग्रेस के विधायकों के नाम देख कर आइने में अपना चेहरा देखने की जरूरत है।

जो ऐसा सोचते हैं उस चेहरे में झूठ के सिवा कुछ नहीं दिखेगा।मेरी बात किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं है पर कांग्रेस की राजनीति यूपी, राजस्थान और महाराष्ट्र में जो हो रही है वह समाज में कई तरह के विवाद को जन्म देता है।

CAA कानून जो पाकिस्तान में सताए दलित सारणार्थी के हक के लिए बना था उसमें कांग्रेस और भीम आर्मी ने जो घटिया राजनीति की जिसके परिणाम सबके सामने है।

धारा 370 जो दलितों को गुलाम बना कर मुस्लिम बहुल कश्मीर में रखा हुआ था उस धारा को बीजेपी ने हटाया उसपर भी कांग्रेस और भीम आर्मी ने हंगामा किया। पंडितों को तो इस्लामिक आतंक ने पूरा राज्य छोड़ने पर विवश कर दिया। भीम आर्मी तो खुद को दलित का मसीहा कहती है फिर विरोध क्यूं , आखिर इनका एजेंडा क्या है?

लोकतंत्र में सिर्फ कुछ लोगो को बोलने की आजादी है।इस धारणा को बदलना होगा। कुछ लोग जिनको लगता है अभिव्यक्ति की आजादी उनकी बपौती जागीर है वह मेरी बातों से विचलित होंगे और अपने संस्कार के हिसाब से प्रतिक्रिया भी देंगे पर बात वजूद की है हर प्रतिक्रिया झेलने को तैयार हैं हम।

हम भी बोलेंगे ज्ञात हैं कांग्रेस , वामपंथ अपने विरोध में उठनेवाले आवाज की हत्या कर देती है यह इतिहास कह रहा है मैं नहीं, पर डर से आगे निकल चुके हैं हम जहां बस जीत ही मंजिल होगी। एक फौजी का खून हूं मैं, अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना मेरा कर्तव्य और धर्म है।

झूठ और भ्रम से सरकार तो बना सकते हो पर याद रखना बिहार के मिथिलांचल में एक ब्रिटिश हुकूमत ए ओ ह्यूम की बनाई हुई पार्टी कांग्रेस और विदेशी मार्क्स की बाम पंथी विचारधारा को आखिर कब तक मिथिलांचल पर थोपा जायेगा। यह सत्य है कांग्रेस का जन्मदाता एक ब्रिटिश था और बाम पंथी भी यूरोप के मा