मध्य प्रदेश के हलाली डैम पर दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर एक डॉक्टर की पत्नी की सेल्फी लेते समय पानी में गिरने से मौत हो गई। सोमवार सुबह तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा, मगर पानी में महिला का पता नहीं चल पाया।
भोपाल से 40 किमी दूर है हलाली डैम
जानकारी के अनुसार भोपाल से करीब चालीस किलोमीटर दूर हलाली डैम है। यहां की नैसर्गिक सुंदरता देखने के लिए काफी लोग आते हैं। रविवार को छुट्टी होने के कारण भोपाल के कोलार में रहने वाले डॉक्टर उत्कर्ष मिश्रा भी अपनी पत्नी हिमानी हलाली डैम घूमने आए थे।
10 से 12 फीट नीचे पानी में गिरी
मीडिया से बातचीत में डॉ. उत्कर्ष मिश्रा ने बताया कि वे अपने मोबाइल पर मैसेज चेक कर रहे थे। उसी दौरान उनकी पत्नी मोबाइल पर सेल्फी लेने लगी और उसका संतुलन बिगड़ने से वह 10 से 12 फीट नीचे डैम के पानी में गिरकर बह गई।
दूसरे दिन भी नहीं मिला शव
सूचना पाकर मौके पर तुरंत राहत टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। यह ऑपरेशन रात भर चला लेकिन बॉडी को ढूंढा नहीं जा सका। सोमवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चला। तब भी महिला के शव का पता नहीं चल पाया।