पाक आर्मी चीफ से सऊदी क्राउन प्रिंस ने मिलने से किया इंकार ,हुई पाकिस्तान की तगड़ी बेइज्‍जती

Uncategorized

सऊदी अरब पर बयानबाजी करना पाकिस्तान को कुछ ज्यादा ही भारी पड़ गया। सऊदी अरब को मनाने पहुंचें पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा की तो बेइज्जती ही हो गई। नाराज सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से मिलने से साफ़ इंकार कर दिया। इसके बजाय उन्हें क्राउन प्रिंस के छोटे भाई के साथ बैठक की अनुमति दी गई, जो कि सऊदी अरब के उप रक्षा मंत्री हैं। इतना ही नहीं सऊदी अरब ने पहले जनरल बाजवा को एक पदक देने का एलान किया था लेकिन सऊदी ने देने से मना कर दिया।

दरअसल सऊदी अरब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बयानों को लेकर गुस्सा है। शाह महमूद कुरैशी ने सऊदी अरब के कश्मीर मुद्दे पर साथ न देने के बाद सऊदी की अध्यक्षता वाले आर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कंट्रीज को लेकर सऊदी को चेतावनी देते हुए कहा की, ‘अगर सऊदी अरब बैठक नहीं बुलाता है तो मैं प्रधानमंत्री इमरान खान से यह आग्रह करने के लिए विवश हो जाऊंगा कि वे खुद उन इस्लामिक देशों की बैठक बुलाएं, जो कश्मीर के मुद्दे पर हमारा साथ देने के लिए तैयार हैं।

सऊदी अरब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बयानों को लेकर गुस्सा है। नाराज सऊदी अरब को मनाने के लिए पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा रियाद पहुंचे हैं। सऊदी अरब को मनाने रियाद पहुंचे पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मिलने की बहुत कोशिश की लेकिन दोनों देशों में रिश्तों में आई तल्खी के कारण ऐसा हो न सका। सऊदी क्राउन प्रिंस ने दो टूक लहजे में पाक आर्मी चीफ से मिलने से इनकार कर दिया।