भारत को पांच और राफेल विमान मिल गए है। और अनुमान है कि अक्टूबर में दूसरे बैच के यह फाइटर जैट भारत में पहुंच जाऐंगे। इन सभी राफेल विमानों को पश्चिम बंगाल में कलाइकुंडा एयर फोर्स स्टेशन पर तैनात किया जाएगा। जिससे चीन से लगती पूर्वी सीमा की रखवाली की जाएगी।
10 सितंबर को आया था पहला राफेल बैच
इससे पहले राफेल के पहले बैच में शामिल पांच विमानों को 10 सितंबर को भारत में औपचारिक कार्यक्रम के साथ लाया गया था कार्यक्रम के दौरान भारतीय वायुसेना में इसे शामिल किया गया था इन सभी पहले बैच के राफेल विमानों को अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर तैनात किया गया है राफेल को अफगानिस्तान लीबिया इराक और माली में इस्तेमाल किया जा चुका है और अब इसे हिंदू भारत की भारत भी इस्तेमाल करेगा।
40 टारगेट एक साथ पकड़ेगा राफेल
बता दें कि 4.5 जनरेशन के फाइटर जेट राफेल आर्मी 001 से 005 सीरीज के होंगे। राफेल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक बार एयरबेस से उड़ान भरने के बाद 100 किलोमीटर के दायरे में राफेल 40 टारगेट एक साथ पकड़ेगा। जिसके लिए विमान में मल्टीडायरेक्शनल रडार फिट किया गया है।
जिससे 100 किलोमीटर पहले से ही राफेल के पायलट को यह मालूम हो जाएगा कि इस दायरे में कोई ऐसा टारगेट है जिससे विमान को खतरा हो सकता है।