पब्जी खेलने के लिए नहीं था अच्छा मोबाइल तो फोन कर मां से मांगी 5 लाख की फिरौती

Uncategorized

बिहार की राजधानी पटना में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां लड़के ने खुद के अपहरण का नाटक कर के अपनी मां से ही पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने लगा। आरोपित बेटा पटना के केंद्रीय विद्यालय में 10वीं का छात्र है। पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान जब उससे पूछताछ की तो बताया कि पबजी खेलने के लिए उसके पास अच्छा फोन नहीं था। इसलिए मोबाइल खरीदने के लिए खुद के अपहरण का झूठा नाटक किया। मोबाइल खरीदने के बाद बाकी बचे हुए पैसे से उसे क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन लेना था।

छात्र गौरव ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह पबजी गेम खेलता है और इस दौरान उसकी कई लोगों से दोस्ती हो गई है। गेम के लिए उसने ऑनलाइन 31 हजार का मोबाइल ऑर्डर किया था, लेकिन उसके पास रुपये नहीं थे। फिर उसे जानकारी मिली कि मां ने साढ़े तीन के लोन के लिए आवेदन किया था और पैसे खाते में आ गए हैं। तभी पैसे ऐंठने के लिए गौरव ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी बनाई।

प्लान के तहत उसने पूर्णिया के एक लॉज में छिपकर अपने ही मोबाइल से मां को कॉल कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। उसने पुलिस को बताया कि पांच लाख मांगने पर तीन लाख तो मिल ही जाते, जिससे वह मोबाइल खरीदता और बाद में क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन लेता। उसने बताया कि उसके साथ कोई और नहीं था और फिरौती भी उसी ने मांगी थी।लड़के ने अपहरण के नाटक के पहले पुलिस से बचने के लिए पूरा रिसर्च किया था। यू-ट्यूब के जरिये उसने पता किया था कि वाट्सऐप कॉल करने पर पुलिस लोकेशन ट्रेस नहीं कर पाएगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। तकनीकी जांच करके पुलिस उस तक पहुंच गई।

पुलिस के अनुसार गौरव के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। गौरव दो भाइयों में बड़ा है। उसने पुलिस को बताया कि अपहरण से जुड़ी खबरों की जानकारी के लिए वह अखबार पढ़ता था और इंटरनेट का भी इस्तेमाल करता था। पब्जी खेलने के दौरान दूसरे राज्य के लड़कों से भी उसकी दोस्ती हो गई थी। घर में बड़ा होने के कारण उसकी मां ने एटीएम भी उसे दे रखा था, लेकिन उस खाते में रुपये नहीं थे। जब वह घर से निकला था तब उसके पास 1500 रुपये थे।