कोरोना के इस दौर में जहां हर तरफ सिर्फ महंगाई और गिरावट ही देखने को मिल रही है। लोग सुरक्षित निवेश के ठिकानों की तालश कर रहे हैं। क्योंकि इस समय सोने में जिस तरह से गिरावट आ रही है, लोग यहां भी पैसा लगाने से डर रहे हैं।
इस समय सुरक्षित निवेश की तालश खास तौर से सिनियर सीटिजन्स कर रहे हैं। क्योंकि वो किसी भी तरह से अपने पैसे के डूबने का खतरा नहीं मोल लेना चाहते और अपने आने वाले कल को सुरक्षित करना चाहते हैं। अगर आप भी इस परेशानी में हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको पोस्ट ऑफिस (Post Office) कि एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने आ रहे हैं, जो आपको बेहतरीन रिटर्न देगी
पोस्ट ऑफिस वैसे तो सीनियर सिटीजन्स के लिए कई तरह की स्कीम को चलाता है। इन्ही में से एक है, सिटीजन सेविंग स्कीम जो कि न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम भी है।
क्या है सिटीजन सेविंग स्कीम
अगर आप इस स्कीम में एक मुश्त यानी की एक साथ पैसा लगाते हैं, तो आपको पोस्ट ऑफिस 8 फीसदी के करीब ब्याज देता है। अगर आप इस स्कीम के तहत कम से कम 5 साल तक के लिए निवेश करते हैं, तो आपको पोस्ट ऑफिस 7.4 फीसदी तक कंम्पाउंडिंग इंट्रेस्ट रेट देता है।
ऐसे मिलेगा 4 लाख रुपये से ज्यादा का ब्याज
अगर आर 5 साल में 10 लाख रुपए तक इस स्कीम में लगाते हैं, और पोस्ट ऑफिस आपको 7.4 फीसदी की दर से कंम्पाउंडिंग इंट्रेस्ट रेट से ब्याज देता है। फिर 10 साल बाद आपको मेच्योरिटी पीरियड पर कुल 14,28,964 रुपए मिलेगें. मतलब आपको 4,28,964 रुपए तक का सीधा फायदा मिलेगा।
ऐसे खुलवाएं अकाउंट
सीनियर सिटीजन की इस सेविंग स्कीम में अगर आप भी अकाउंट खलुवाना चाहते हैं, इसके लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा। इस अकाउंट को खुलवाने के लिए उम्र 60 साल से ज्यादा होनी चाहिए। इस स्कीम में डिपॉजिट की जाने वाली रकम रिटायरमेंट बेनिफिट्स के अमाउंट से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
कहां से खुलेगा अकाउंट
इस अकाउंट को खुलवाने के लिए आप पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर जा सकते हैं। साथ ही अगर आप ऑफलाइन ये अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा। आप चाहे तो इस अकाउंट को अपने पति या पत्नी के साथ जॉइट अकाउंट के तौर पर भी खुलवा सकते है।