पिछले दो हफ्तों से सोने-चांदी की कीमत में गिरावट का दौर जारी है। इस हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन में ही सोना अब तक 1500 रुपए तक सस्ता हो चुका है। सोने-चांदी के रेट में गिरावट जारी है। देशभर के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 266 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 51188 रुपये पर खुला। वहीं चांदी में भारी गिरावट देखी जा रही है। सर्राफा बाजार में चांदी का हाजिर भाव 2053 रुपये गिरकर 62541 रुपये पर खुला। सोने-चांदी की कीमत में अब तक बड़ी गिरावट दर्ज की जा चुका है।
सोने की कीमत में अगस्त महीने में अब तक 5000 रुपए की गिरावट आ चुकी है। सोना अपने उच्चतम स्तर 56254 रुपए से 5000 रुपए तक नीचे लुढ़क चुका है। सोने की कीमत में ये गिरावट पिछले दो हफ्ते से जारी है। 7 अगस्त को सोना 56254 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था, जबकि अब सोने की कीमत 51 हजार करुपए के पास पहुंच गई है। वहीं चांदी की कीमत में 14000 रुपए तक की गिरावट आई। चांदी की कीमत उच्चतम 76008 रुपए से गिरकर अब 62541 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम गिरकर 1920 डॉलर प्रति औंस के नीचे आ गए हैं। अच्छे आर्थिक आंकड़ों की वजह से अमेरिकी डॉलर में मज़बूती लौटी है। वहीं अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी, कोरोना के इलाज की उम्मीद और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील की संभावना ने सोने पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इसी वजह से सोने के रेट गिर रहे हैं।