टाटा देश का जाना माना नाम है और हमेशा देशहित में पूरी मजबूती के साथ खड़ी रही है और हमेशा भारत का गौरव बढा़या है।इस बार टाटा आगे आई है कुम्हारों के साथ और कर रही है उनके कला का प्रोत्साहन।
आजादी के मौके पर टाटा ने एक मुहिम छेडी़ है ‘देश का कुल्हड़’ नाम की हैंडीक्राफ्ट उद्योग हमेशा से देश के कारीगरों के लिए रोजगार का प्रमुख माध्यम रहा है और यह आज के समय में एक मुश्किल दौर से गुज़र रहा है जिस वजह से टाटा टी प्रिमियम, रेयर प्लेनेट के साथ मिलकर लाए है ‘देश का कुल्हड़’ कलैक्शन जो दर्शायेगा भारत की अनोखी विविधता।
आप जब भी देश का कुल्हड़ कलैक्शन में कुछ खरीदेंगें तो आपके पैसो के अतिरिक्त टाटा टी प्रिमियम की ओर से भी हर उत्पाद पर 100 रूपये की सहयोग राशि कारीगरों को दी जाएगी
खरीदने के लिए विजिट करे www.indiakichai.com