भारत में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। भारत में आज पहली बार कोरोना वायरस के 55 हजार से ज्यादा केस सामने आये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में आज कोरोना वायरस के 55,079 मामले सामने आए हैं और 779 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 16 लाख 38 हजार 871 हो गयी है। जिनमें 5,45,318 मामले एक्टिव हैं और 10,57,806 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं भारत में कोरोना वायरस से मारने वालों की संख्या 35,747 हो गई है।
देश में अब तक 1,88,32,970 टेस्ट हुए
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, देश में 30 जुलाई तक टेस्ट किए गए कोविड 19 सैंपलों की कुल संख्या 1,88,32,970 है, जिसमें 6,42,588 सैंपलों का टेस्ट गुरुवार किया गया है।
एक दिन में 6 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 6 लाख से अधिक टेस्ट किए गए है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने महामारी से निपटने के लिए व्यापक परीक्षण, ट्रैकिंग और उपचार की रणनीति को लागू करना जारी रखा है। इसका उद्देश्य मध्यम अवधि में प्रति दिन 10 लाख परीक्षणों की क्षमता परीक्षण करना है।