हमारे देश और विदेश में यूँ तो हज़ारों ऐसी जगह है जिसकी खुबसूरती मन मोह लेती है और साथ ही आश्चर्य का भी कारण बनती हो पर जब भी हम प्रकृति का सौन्दर्य निहारते है तो हमारे रोंगटे खड़े हो जाते है और आंखों में चमक आ जाती है।क्योंकि यह दृश्य जितने मनोहर होते है उतने ही सुकूनदायक भी जो आत्मा को तृप्त कर देते है।
पर कई बार ऐसा होता है कि इन मनमोहक वातावरण के बीच ऐसा कुछ सूनने देखने में आता है जो हमें आश्चर्यजनक लगता है और जिसे हम जानने को बेचैन हो जाते है और ऐसी ही एक झील है भारत के उत्तराखण्ड में जिसे हम कंकाल झील के नाम से जानते है।
कंकाल झील एक ऐसी झील है जो बर्फों के ढेर से घिरी हुई है और इसके ऐसे अज़ीब नाम के पीछे की वजह ये बताई जाती है कि किसी समय यहाँ ६०० से ज़्यादा मानव कंकाल पाए गए थे।