कर्नाटक के उद्योगपतियों में शामिल श्रीनिवास गुप्ता ने अपनी दिवगंत पत्नी के लिए कुछ ऐसा किया है कि आप भी बोल पड़ेंगे कि प्रेम हो तो ऐसा हो।दरअसल, गृह प्रवेश के लिए उन्होंने अपनी पत्नी की सिलिकॉन की प्रतिमा तैयार करवाई है जिनका वर्ष 2017 में एक सड़क हादसे में असमय निधन हो गया था।कर्नाटक के कोप्पल निवासी उद्योगपति ने इस मौके पर कहा कि पत्नी को फिर से घर में रखना बहुत ही सुखद अनुभूति है जिसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता यह घर मेरी पत्नी के सपनों का घर था।
उन्होंने यह भी साझा किया कि इस खास प्रतिमा को बेंगलुरु के कलाकार श्रीधर मूर्ति ने एक साल में तैयार किया है जिसके लिए मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा अपनी बेटियों के साथ स्नेहपूर्ण तरीके से अपनी पत्नी की मूर्ति को संवारते श्रीनिवास जी को देखकर सच में ऐसा प्रतीत होता है कि असली प्रेम का प्रतीक तो यह है ना कि ताजमहल।