धमाकों से बेहाल इस देश को भारत ऐसे कर रहा मदद

Uncategorized

बेरूत धमाके से बेहाल लेबनान की मदद के लिए भारत आगे आया है और हरसंभव सहायता भी कर रहा है जिसमें तमाम दवाई और खाद्य पदार्थ शामिल है।यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने लेबनान में मानवीय स्थिति पर चर्चा करते हुए साझा करी है।उन्होंने यह भी कहा कि इस मानवीय त्रासदी से भारत के लोग दुखी है और पीड़ितों को इस मुश्किल दौर से बाहर आने के लिए प्रार्थना करते है

आपको ज्ञात हो कि कोरोना काल में भारत पहले भी जरूरी चिकित्सा सामग्री भेज चुका है और अब भी तत्काल रूप से दवा, खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक सामान भेज रहा है जिससे पीड़ित की हर स्तर पर सहायता की जा सके।भारत लेबनान सरकार से इस पर भी चर्चा कर रहा कि और क्या मदद की जा सकती है।भारत और लेबनान के बीच ऐतिहासिक रिश्ता है और परंपरा अनुसार भी यह देश करीब है।